ब्रेकिंग : पीएम नरेन्द्र मोदी 30 मई की शाम से एक जून की शाम तक करेंगे ध्यान साधना, जानिए कहां बना है यह ध्यान मंडपम, देखिए वीडियो
बिगुल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले तीन महीने से लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं, चुनाव प्रचार कर रहे हैं, इंटरव्यू दे रहे हैं और भी कई तरह की राजनीतिक व्यस्तताएं हैं यानि उनके लिए आराम हराम है. इसलिए 30 मई को अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म होते ही वे भी थकान उतारने और मन की शांति पाने के लिए प्लान बना चुके हैं.
सूत्रों के मुताबिक कन्याकुमारी में विवेकानंद मेमोरियल पर ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से एक जून की शाम तक ध्यान करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इसी चट्टान पर स्वामी विवेकानंद ने तीन दिनों तक ध्यान कर विकसित भारत का दर्शन देखा था। यह भारत का दक्षिणतम छोर है।
यहाँ भारत के पूर्वी और पश्चिमी समुद्र तटों का मिलन होता है। यहाँ हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर मिलते हैं। इससे पहले 2019 के चुनाव के अंतिम चरण से पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ और 2014 में शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया था।
(वीडियो- अप्रैल 2021 का जब कन्याकुमारी जाते समय पीएम मोदी ने अपने हेलीकॉप्टर से विवेकानंद मेमोरियल का यह वीडियो बनाया था)