10वीं की परीक्षा खत्म, 23 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन, सीसीटीवी से होगी निगरानी
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षा का अंतिम दौर शुरू हो गया है। एक दिन पहले बुधवार को 10वीं की परीक्षा खत्म हो गई है। आज 21 मार्च गुरुवार को कक्षा 12वीं की परीक्षा खत्म होगी। कबीरधाम जिले में इस बार 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। अब परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का दौर शुरू होगा।
कबीरधाम जिले के आदर्श कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के माशिमं ने उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन केन्द्र बनाया है। यहां कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन केन्द्र अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के तहत माशिमं ने लगभग 40 हजार उत्तरपुस्तिका आई हैं। इन उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 23 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए करीब 250 से अधिक मूल्यांकनकर्ता शिक्षक की ड्यूटी लगाई जाएगी।
मूल्यांकन केन्द्र में गोपनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर साल उनके केन्द्र में लगभग एक लाख से अधिक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया जाता है। माशिमं द्वारा अलग-अलग चरण में उत्तर पुस्तिका भेजी जाती है। गौरतलब है कि माशिमं की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू हुई है। बोर्ड द्वारा 15 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने लक्ष्य रखा गया है। ताकि, जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके। उम्मीद है कि मई माह में परीक्षा परिणाम जारी हो जाएंगे।