भिलाई से 16 साल की नाबालिग लापता, मां ने वीडियो जारी कर लगाई गुहार, 9 दिन बाद भी कुछ पता नहीं

बिगुल
भिलाई 3 की 16 साल की नाबालिग लड़की पिछले 9 दिनों से लापता है. 27 अगस्त की सुबह 8 बजे वह काम पर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से लौटकर नहीं आई. परिवार ने उसी दिन भिलाई-3 थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन अब तक बेटी का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस भी मदद नहीं कर रही है. इससे परेशान मां उगाला बंजारे अब वीडियो बनाकर प्रशासन से बेटी को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगा रही है.
मां ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार
वहीं अब मां ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है. वीडियो में कहती हैं- मेरी 16 साल की बेटी 7 दिन से लापता है. पुलिस मेरी कोई मदद नहीं कर रही। मैं बार-बार थाना आ रही हूं, लेकिन से जवाब नहीं मिल रहा है. प्लीज सर… मैं हाथ जोड़कर आपसे अपील करती हूं मुझे मेरी बेटी से मिला दीजिए.
मुझे हर हाल में अपनी लड़की चाहिए. मैं बिल्कुल बेसहारा हूं. मेरी लड़की के अलावा मेरी जिंदगी में कुछ नहीं है. यह वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.