सटोरिए से वसूले थे 23 लाख रुपए, SP ने जांच के लिए गठित की SIT टीम
बिगुल
मध्यप्रदेश :- ग्वालियर में सटोरियों से वसूली मामले को लेकर एसपी ने फरार एसआई सहित तीनों पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित किया है। इन पुलिसकर्मियों ने सट्टा पकड़ते समय सटोरिए से 23 लाख रुपए वसूले थे। वहीं सटोरिए की शिकायत पर तीनों पर सिरोल थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
ग्वालियर में सटोरियों से वसूली वाले मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने फरार एसआई मुकुल यादव, सिपाही राहुल यादव और विकास तोमर पर दस-दस हज़ार का इनाम घोषित किया है। एसपी ने इस मामले की जांच के लिए SIT टीम बनाई है।आपको बता दें कि इन तीनों पुलिसकर्मियों ने सट्टा पकड़ते समय सटोरिए से वसूले 23 लाख रुपए वसूले थे।
क्राइम ब्रांच ने सिरोल थाना क्षेत्र में सट्टा पकड़ा था। दतिया निवासी सटोरिये आशीष रजक सहित 15 लोग गिरफ्तार हुए थे। एसआई मुकुल यादव, सिपाही राहुल यादव और विकास तोमर ने सटोरिए से खाते में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कराए थे। रुपए लेने के बाद जब कार्रवाई की गई तो सटोरिए ने इसकी शिकायत कर दी। मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है। फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मियों की तलाश की जा रही है।