Blog

51 फीट ऊंचा शिखर, 15 करोड़ रुपए की लागत… गरियाबंद में बनने जा रहा भव्य इस्कॉन मंदिर

बिगुल
छत्तीसगढ़ में एक और नए भव्य इस्कॉन मंदिर का निर्माण होने वाला है. यह मंदिर गरियाबंद जिले में करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाला है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 22 दिसंबर को इस मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. जानकारी के मुताबिक दो साल में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

51 फीट ऊंचा शिखर
इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भव्य श्री श्री राधा गिरिधारी मंदिर का निर्माण कराने की तैयारी शुरू कर दी है. इस मंदिर का निर्माण करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. इस्कॉन मंदिर का निर्माण छुरा मार्ग में छिंद तालाब के पास होगा, जिसका शिखर 51 फीट ऊंचा होगा.

इस मंदिर परिसर को पारंपरिक वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर आध्यात्मिक वातावरण मिल सके.

डॉ. रमन सिंह करेंगे भूमिपूजन
22 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस भूमिपूजन कार्यक्रम में महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, राजिम विधायक रोहित साहू, बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
भव्य इस्कॉन मंदिर निर्माण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन का कहना है कि गरियाबंद में इस्कॉन मंदिर के निर्माण से जिले को धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर एक अलग और नई पहचान मिलेगी. इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. साथ ही साथ स्थानीय रोजगार और व्यापार को भी प्रोत्साहन मिलेगा. इसके अलावा जिले में पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद भी है. यानी मंदिर निर्माण से रोजगार बढ़ेगा और लोग पर्यटन के हिसाब से भी आएंगे.

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button