69 लाख गबन, महिला सरपंच बर्खास्त, पंचायत सचिव किसन साहू भी बर्खास्त हो चुका

बिगुल
राजिम. भ्रष्टाचार मामले में राजिम एसडीएम ने कोपरा पंचायत की सरपंच बर्खास्त कर दिया है. इससे पहले पंचायत सचिव किसन साहू भी बर्खास्त हो चुका है.
बता दें कि सरपंच-सचिव पर लाखों रुपए गड़बड़ी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच-सचिव ने करीब 69 लाख रुपए अनियमितता पूर्वक आहरण किया है. इस मामले में राजिम एसडीएम ने कोपरा पंचायत की सरपंच योगेश्वरी साहू को बर्खास्त किया है. पंचायत सचिव के खिलाफ पहले ही बर्खास्तगी की कार्रवाई हो चुकी है.
दूसरी ओर पिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के बस्तर में आखिरी व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायतों को लाखों रुपए की स्वीकृति दी जाती है. इसके उलट पंचायत में बैठे जिम्मेदार सरपंच-सचिव बिना कुछ कराए शासन के लाखों रुपये डकार लेते हैं. ऐसे ही एक मामले में कुछ दिन पहले बस्तर जिले के भानपुरी पंचायत की सरपंच को लाखों रुपये गबन करने के आरोप में जेल भेजा गया है.
सरपंच ने सरकारी पैसे का गबन करते हुए करीब 55 लाख रुपये को डकार लिये थे. एक बार फिर से 8 पूर्व सरपंच और सचिवों के खिलाफ बस्तर जिला प्रशासन ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. इन सरपंच और सचिवों से 48 लाख 33 हजार 750 रुपये की रिकवरी की जानी है. यह कार्रवाई न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बस्तर के जरिये की गई है. सभी के खिलाफ आरपीसी प्रकरण के तहत आदेश जारी किया गया है.



