रायगढ़ में चलती गाड़ियों को रोककर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: ओडिशा से 7 आरोपी गिरफ्तार, 1.56 करोड़ की संपत्ति बरामद

बिगुल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) जिले में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ओडिशा (Odisha) से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चार ट्रेलर, एक स्विफ्ट कार (Swift Car) और कई मोबाइल फोन सहित 1 करोड़ 56 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।छत्तीसगढ़ में नौकरियां
तमनार थाना क्षेत्र से हुई थी घटना
यह मामला तमनार थाना (Tamnar Police Station) क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता संजय पटेल ने पुलिस को बताया कि उसने मई 2025 में एसबीआई कोरबा शाखा (SBI Korba Branch) से ऑक्शन में चार ट्रेलर खरीदे थे। ये ट्रेलर सुगोई ट्रांसपोर्ट (Sugoi Transport) के तहत परिचालित थे। बीती रात बदमाशों ने इनमें से एक ट्रेलर को हुकराडीपा के पास से लूट लिया और चालक एम.डी. जुबेर व अन्य ड्राइवरों से मारपीट कर उनके मोबाइल छीन लिए।
पुलिस ने चार ट्रेलर किया जब्त
अमन गोस्वामी निकला मास्टरमाइंड
जांच में सामने आया कि वारदात का मुख्य षड्यंत्रकारी ट्रेलरों का पूर्व स्वामी अमन गोस्वामी था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4), 309(6) और 310(2) बीएनएस (BNS) के तहत मामला दर्ज किया और टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की।
खेत से बरामद हुए ट्रेलर
एसपी रायगढ़ दिव्यांग पटेल (SP Raigarh Divyang Patel) के निर्देश पर पुलिस टीम ने ओडिशा के हमीरपुर क्षेत्र में दबिश दी। यहां एक खेत में छिपाए गए चारों ट्रेलर बरामद कर लिए गए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्विफ्ट कार और कैम्पर वाहन से आए थे और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
1.56 करोड़ की संपत्ति जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार ट्रेलर (कीमत 1.5 करोड़ रुपये), एक स्विफ्ट कार (कीमत 6 लाख रुपये) और चार मोबाइल फोन (कीमत 24 हजार रुपये) जब्त किए। इस तरह कुल 1 करोड़ 56 लाख 24 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
अमन गोस्वामी (28 वर्ष), कोरबा
नारद गोस्वामी (57 वर्ष), कोरबा
जितेन्द्र गिरी (38 वर्ष), सुंदरगढ़, ओडिशा
मनीष प्रकाश केंवट (28 वर्ष), जांजगीर-चांपा
लेखराम केंवट (24 वर्ष), जांजगीर-चांपा
रामरतन पटेल (27 वर्ष), जांजगीर-चांपा
कुंजराम पटेल (30 वर्ष), जांजगीर-चांपा