Blog

रायपुर में 7 क्लब और बार के लाइसेंस तीन दिन के लिए सस्पेंड,नियमों की उड़ रही थीं धज्जियां

बिगुल
​रायपुर (Raipur) में जिला प्रशासन ने देर रात तक चलने वाले बार और क्लब संचालकों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह (Collector Gaurav Kumar Singh) के निर्देश पर रात 12 बजे के बाद भी चालू रहने वाले सात बार के लाइसेंस तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं।

कौन-कौन से बार प्रभावित हुए
लाइसेंस निलंबित किए गए बार-क्लबों में जूक पब (Zouk Pub), मोका (Moka), फ्लोरेंस (Florence), हाइपर क्लब (Hyper Club), रॉयल रिट्रीट (Royal Retreat), सेमरॉक (Semrock) और द सिमर्स बार (The Simers Bar) शामिल हैं। इन सभी का लाइसेंस तीन दिनों के लिए निलंबित किया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का पुन: उल्लंघन करने पर इनका लाइसेंस पूरी तरह से रद्द किया जा सकता है।

पुलिस की कार्रवाई
रायपुर के वीआईपी रोड और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने हाल ही में होटल, बार और कैफे संचालकों पर भी कार्रवाई की है। आधी रात के बाद की गई जांच में 11 संचालकों और मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह (SSP Dr. Lal Umed Singh) के निर्देश पर मंदिरहसौद, विधानसभा, माना और अभनपुर क्षेत्रों में 50 से अधिक होटल, ढाबा और फार्महाउस संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इन नोटिस में अवैध नशा, गुमाश्ता एक्ट उल्लंघन और नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने जैसी गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

गुमाश्ता एक्ट का हो रहा था उल्लंघन
गौरतलब है कि पुलिस ने पहले भी गुमाश्ता एक्ट (Gumashta Act) का उल्लंघन पाए जाने पर डेढ़ दर्जन से अधिक कारोबारी संस्थानों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र लिखा था। कई संस्थानों में अवैध रूप से नशे का सामान परोसे जाने की भी आशंका जताई गई थी।

छत्तीसगढ़ का महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) एक बार फिर विवादों में आ गया है। बालोद जिले में तैनात विभाग की एक संविदा महिला कर्मचारी पर 19 महीने से महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) का लाभ लेने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर को देते हुए दोषी कर्मचारी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button