Blog
विशाल मेगा मार्ट में बड़ा हादसा, शॉपिंग करने गए 8 लोग लिफ्ट में फंसे, मची अफरा-तफरी

बिगुल
रविवार को बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विशाल मेगा मार्ट में एक बड़ा हादसा टल गया. जहां शॉपिंग करने आए 8 लोग लिफ्ट में करीब 1 घंटे 30 मिनट तक फंसे रहे. इस दौरान लिफ्ट के अंदर अफरा-तफरी मच गई. लिफ्ट में 4 महिलाएं, एक बच्चा समेत कुल 8 लोग सवार थे.
8 लोग लिफ्ट में फंसे
ये घटना उस समय हुई जब सभी लोग थर्ड फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर की ओर लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे. अचानक लिफ्ट बीच में ही फंस गई और दरवाजा बंद हो गया. अंदर मौजूद लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद कर्मचारियों को घटना की जानकारी मिली.
करीब डेढ़ घंटे बाद सभी को निकाला गया बाहर
वहीं करीब डेढ़ घंटे बाद सभी को बाहर निकाला गया. राहत की बात ये है कि सभी लोग सुरक्षित बाहर आ गए है.



