Blog

कुम्हारी हादसा : दो और मौत के साथ कुल 14 मौतें, दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने संभाल रखा है मोर्चा, दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, रायपुर प्रशासन भी सतर्क

बिगुल

रायपुर. कुम्हारी में मंगलवार बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गई। इस हादसे में 14 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, 11 लोग घायल हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर है। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, एससडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रातः 4 बजे तक बचाव कार्य करती रहीं। दुर्ग कलेक्टर, आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। वे घटनास्थल पर देर रात तक डटी रहें। फोन करके प्रशासनिक अफसरों को और आसपास के अस्पतालों को मुस्तैद किया। एक एक अस्पताल का दौरा किया, घायलों की सुध ली और इलाज में कोताही न बरतने के निर्देश दिए।

इधर रायपुर जिला प्रशासन घटना की गंभीरता को समझते सतर्क हो गया था। कलेक्टर, आईएएस गौरव सिंह खुद कमान संभाले हुए हैं। रायपुर के अस्पतालों को भी निर्देश देते रहे।

वहीं इस घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी शोक प्रकट किया है। दुर्ग कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि जो भी जिम्मेदार दोषी पाए जाएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

अब यह कमेटी पूरी जांच कर अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी कि इस हादसे के पीछे की क्या वजह थी। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने परिजनों को विश्वास दिलाया है कि हादसे की निष्पक्ष जांच होगी।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button