हादसा : अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच की मौत, सांसद महंत ने लिखा पत्र

बिगुल
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को अलग—अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जिले के बालको थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं सिविल लाइंस थाना क्षेत्र और कटघोरा थाना क्षेत्र में एक—एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूमगढ़ा बाईपास मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में माधव प्रसाद (47), जगरसाय केंवट (53) और लीलाधर केंवट (45) की मृत्यु हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और क्षेत्र में कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों को रोक दिया। कुछ लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की।



