13 मौतों के बाद आई अकल, हादसे के स्पॉट पर गाड़े सीमेंट पोल, जानें स्थानीय लोग क्यों है नाराज

बिगुल
कुम्हारी. छत्तीसगढ़ के रायपुर-दुर्ग रोड पर गत 9 अप्रैल की रात दुर्ग जिले के कुम्हारी में बस हादसा हुआ था। इस हादसे में एक कंपनी के 13 कर्मचारियों की मौत हो थी। इसके बाद भी जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट नहीं हुआ है
बता दें कि जिस रोड पर यह दुर्घटना हुई, वह रोड पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाई गई है। हादसे के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। वहीं दुर्घटना के बाद नगर पालिका ने इस रोड पर हादसे वाले स्थान पर सीमेंट के पोल गाड़ दिए हैे ताकि आवागमन के दौरान दुर्घटना से बचा जा सके.
जानते चलें कि दुर्ग जिले में केडिया डिस्टलरी के लगभग 40 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही बस मंगलवार रात नौ बजे 20 फीट गहरी खदान में जा गिरी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 5 की हालत गंभीर है। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है. कल रात दुर्ग कलेक्टर के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश के बाद आज तहसीलदार जांच करने केडिया डिस्टलरी पहुंचे हैं.



