राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल की तबियत सामान्य, कुछ ही देर में अस्पताल से मिलेगी छुटटी, कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह भी देखने पहुंचे

बिगुल
रायपुर. राजनांदगांव कलेक्टर, आइएएस संजय अग्रवाल के परिजनों ने आज तब राहत की सांस ली जब राजधानी के एक निजी अस्पताल में उन्हें खतरे से बाहर बताया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने अग्रवाल की तबियत सामान्य बताई है. कुछ देर में उन्हें अस्पताल से छुटटी दी जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल को प्रात:काल तबियत असहज महसूस हुई जिसके बाद वे राजधानी के निजी अस्पताल पहुंचे तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराया. इसी दौरान कुछ शुभचिंतकों ने यह खबर उड़ा दी कि संजय अग्रवाल की हालत गंभीर है नतीजन कई तरह की बातें निकल पड़ी थीं. यह सुनकर परिजन भी सकते में आ गए थे.
अग्रवाल के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही मित्रगण अस्पताल पहुंचे जिनमें रायपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, आइएएस डॉ.गौरव कुमार सिंह भी शामिल थे. अस्पताल में अग्रवाल का परीक्षण दो तीन घंटे चला. उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. संभवत: शाम तक अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.



