कल राहुल गांधी की बस्तर में सभा, पायलट आज से संभालेंगे मोर्चा, मस्तूरी में कन्हैया कुमार की चुनावी सभा

बिगुल
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान का समय अब ज्यादा नहीं बचा है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके चलते पार्टियों ने अपना चुनावी प्रचार और तेज कर दिया है। बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के दौरों के साथ ही अब कांग्रेस के भी वरिष्ठ और केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ का रुख कर रहे हैं।
कल 13 अप्रैल को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बस्तर से चुनाव प्रचार का शंखनाद कर सभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर कन्हैया कुमार भी इसी दिन मस्तूरी सभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। राहुल गांधी जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे।
इसके पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज बस्तर जाएंगे तथा वहां पर चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेंगे. पायलट आज शाम पांच बजे रायपुर पहुंचेंगे. उसके बाद जगदलपुर जाएंगे. पायलट कार्यकर्ताओं नेताओं से मुलाकात करके उन्हें चार्ज करेंगे क्योंकि बड़ी मात्रा में कांग्रेसी भाजपा प्रवेश कर रहे हैं.
बता दें कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की मस्तूरी विधानसभा के भदौरा खेल मैदान में कन्हैया कुमार जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। इसको लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ की एक सीट बस्तर पर वोटिंग होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में सभा हो चुकी है। अब यहां बस्तर सीट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी सभा आयोजित की जाएगी। 13 अप्रैल को राहुल बस्तर दौरे पर रहेंगे।



