नशे के खिलाफ कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब और गांजा बेचने वालों पर हुई कार्रवाई

बिगुल
नवापारा. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना प्रभारी की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है।
नवापारा नगर में नशे के विरुद्ध गोबरा नवापारा पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीला निवासी आरोपी को घर से गांजा बेचते गिरफ्तार किया है। इसके कुछ दिन पूर्व ही नवापारा नगर में एक महिला को गांजा बेचते गिरफ्तार किया था। इसी कड़ी में अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी को नवापारा थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
नवापारा टीआई अवधराम साहू ने बताया कि 1.450 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी सूर्य प्रकाश जांगड़े पिता दीपक जांगड़े, उम्र 31 साल सतनामपारा ग्राम टीला चौकी निवासी चंपारण को नवापारा थाना गोबरा नयापारा टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी से पूछताछ की गई। तस्दीक के दौरान आरोपी के पास रखे थैले की जांच करने पर थैले से 1.450 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 15000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना गोबरा नयापारा में अपराध क्रमांक 189/2024 धारा 20(b ) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।



