सिविल सेवा परीक्षा : छत्तीसगढ़ से चार युवा चयनित, अनुषा पिल्लै ने हासिल की 202वीं रैंक

बिगुल
रायपुर. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं, 1016 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है. इसमें छत्तीसगढ़ से अनुषा पिल्लै को 202 रैंक मिला है, कुछ और अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
छत्तीसगढ़ से इन अभ्यर्थियों का हुआ चयन
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै को 202 रैंक मिला है, वो एसीएस रेणु पिल्ले की बेटी हैं. अभिषेक डांगे ने 452 रैंक हासिल किया है. वहीं प्रीतेश सिंह राजपूत को 697 रैंक मिला है, जो मुंगेली जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में वो डिप्टी कलेक्टर हैं. रामानुजगंज की रश्मि पैकरा का चयन हुआ है, जिनको 881 रैंक मिला है.
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने दी शुभकामनाएं
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होने पर अनुषा पिल्ले को बधाई व शुभकामनाएं दी. वहीं उन्होंने अभिषेक डांगे के घर पहुंचकर उनकों बधाई दी.बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेव, भारतीय विदेश सेवा समेत अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.



