कांग्रेस नेता कमलनाथ को बताया करोड़पति, सीएम मोहन यादव बोले- पूरे गांव में वे हेलीकॉप्टर

बिगुल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बालाघाट प्रवास के दौरान रामनवमी पर्व पर पौराणिक महत्व रखने वाले रामपायली पहुंचे और प्रभु श्रीराम के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेकर प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री जी ने दर्शन के पश्चात श्रद्धालुओं के साथ रामनाम कीर्तन भी किया। मान्यता है कि भगवान श्रीराम 14 वर्षों के वनवास के समय इस नगरी में देवगांव से होकर पधारे थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चौरई के धनोरा में चुनावी आमसभा के दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने चौरई विधानसभा क्षेत्र के डूब प्रभावित इलाके धनोरा में ग्रामीणों को चुनावी आमसभा के दौरान कहा कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के पास 700 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसकी उन्होंने चुनावी हलफनामे में जानकारी दी है। वहीं, कमलनाथ के पास 1700 करोड़ की संपत्ति है, वह चाहे तो पूरे गांव में हेलीकॉप्टर बांट सकते हैं। लेकिन कमलनाथ झूठा विकास का मॉडल बताकर जनता को 40 सालों से गुमराह कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रामनवमी की बधाई दी। उन्होंने लिखा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव श्री राम नवमी की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। भगवान श्री राम सभी प्राणियों का कल्याण करें और सर्वत्र सुख, शांति और समृद्धि विद्यमान हो।



