कांकेर में नक्सलियों की धमकी, चुनाव प्रचार से दूर रहो वरना मारे जाओगे, नक्सलियों ने लगाए बैनर, भाजपा कार्यकर्ताओं की दी धमकी

बिगुल
कांकेर में लोकसभा चुनाव का मतदान होगा। इससे पहले शासन से लेकर प्रशासन तक हर स्तर पर अपनी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। वहीं, मतदान केंद्रों पर चुनाव को संमपन्न कराने के लिए कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, चुनाव से पहले नक्सलियों ने भाजपा नेताओं को बैनर-पोस्टर के माध्यम से धमकी दी है
नक्सलियों का कहना है कि आदिवासियों की मौत के जिम्मेदार भाजपा के लोग ही हैं। इस लोकसभा चुनाव प्रचार से कार्यकताओं के साथ ही भाजपा के नेता दूर रहें, वरना तिरुपति कटला और कैलाश नाग जैसे ही मारे जाओगे। इधर लोकसभा चुनाव को लेकर बस्तर पुलिस फोर्स अलर्ट है, जिसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस के बड़ी फोर्स को तैनात किया गया है।
नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के इंद्रावती नदी के पास छिंदनार, चेरपाल और तुमरीगुंडा मार्ग पर भारी संख्या में बैनर पोस्टर चिपकाए हैं। बैनर-पोस्टर लगाए जाने की बात की जानकारी लगते ही पुलिस ने सभी पोस्टर्स को निकाल लिए हैं। इन धमकी भरे बैनर के मिलने के बाद से पुलिस ने भी किसी भी नेता के साथ ही कार्यकर्ताओं को बिना जानकारी दिए प्रचार में जाने से मना किया है।
नक्सलियों के द्वारा लगाए गए इस बैनर पोस्टर में जान से मारने की धमकी का जिक्र करने के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में दहशत देखा जा रही है। नक्सलियों के इस धमकी भरे बैनर से कार्यकर्ताओं में डर का माहौल है। देखा जाए तो बस्तर में ज्यादातर वोट देने वाले ग्रामीण क्षेत्र के हैं, ऐसे में नक्सलियों की इस धमकी के बाद भाजपा संगठन में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया है।