सुरक्षा बल—नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, एसपी ने की पुष्टि, बड़े नक्सली नेता घिरे

बिगुल
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के पीडिया इलाके में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. यह बड़ी मुठभेड़ बताई जा रही है और अभी तक जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, कल देर रात गश्त पर निकले जवानों की संयुक्त टीम की आज सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर एसपी जीतेन्द्र यादव ने की है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ चल रही है. जवानों से संपर्क होने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की वारदाते बढ़ती जा रही है। हाल ही ने सुरक्षा बलों ने कांकेर में पहले 29 और फिर 10 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं अब छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। यहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सुबह से ही दोनों तरफ से रुक-रूककर गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि, जवानों ने नक्सलियों के बड़े लीडर्स को घेर लिया है। यह मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र में हो रही है।