मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी, कहा- प्रदेशवासियों के लिए लगातार कर रहे काम
बिगुल
छत्तीसगढ़ में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य गरिमामय कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके बाद परेड की सलामी ली। सभी प्लाटून के कमांडरों की अगुवाई में सेना के जवान बेहतरीन समन्वय के साथ परेड में भाग लिए। इसके बाद प्रदेशवासियों को संबोधित किया।
सीएम के संबोधन की अहम बातें-
सीएम ने देश और प्रदेश के शहीदों को नमन किया।
धान की खरीदी, अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल
किसानों को 20 हजार करोड़ की इनपुट सब्सिड
समर्थन मूल्य पर पहली बार मिलेट की खरीदी
किसानों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए 587 कृषक सदन तथा किसान कुटीर, धमधा में फल-सब्जी मंडी, जगदलपुर, कांकेर तथा धमतरी में सामुदायिक बीज बैंक, कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय फाईटोसेनेटरी प्रयोगशाला की स्थापना की गई है।
सिंचाई सुविधाओं का विस्तार:
घुरुवा और गोधन न्याय योजना के माध्यम से गांवों में नई किस्म की आर्थिक क्रांति का सूत्रपात हुआ है।
तीन सौ नए रीपा प्रारंभ
फूड पार्क के लिए भूमि का चयन
भूमिहीन कृषि मजदूरों को 590 करोड़ रूपए की मदद
32 लाख से अधिक महिलाओं को रोजगार
‘आवास न्याय योजना’ प्रारंभ
पंजीकृत श्रमिकों को मिल रही विभिन्न सुविधाएं
देश में सर्वाधिक लघु वनोपज का संग्रहण
सुपोषण अभियान : पौने तीन लाख बच्चे कुपोषण और दो लाख महिलाएं एनीमिया से मुक्त
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना: 25 लाख तक के इलाज की सुविधा
धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर: मरीजों को 70 प्रतिशत तक सस्ती दवाए
राज्य गठन के बाद पहली बार नियमित शिक्षकों की भर्ती
स्कूल भवनों में बेहतर सुविधाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ शुरू
नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का आवासीय विद्यालय
4 नए संगीत महाविद्यालयों के साथ 71 नए महाविद्यालय प्रारंभ
42 हजार युवाओं को नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क माफ
एक लाख 22 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता
खेल अकादमियों और ‘खेलो इंडिया सेंटरों’ का संचालन
शैक्षणिक संस्थाओं में 58 प्रतिशत आरक्षण
राजस्व मामलों का सरलीकरण: 6 नए जिलों, 32 राजस्व अनुविभाग तथा 100 नवीन तहसीलों का गठन
छत्तीसगढ़ के समस्त 50.13 लाख ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन का लक्ष्य
हॉफ बिजली बिल योजना : 43 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 3900 करोड़ रुपए की छूट
राजीव गांधी सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास
डीएमएफ से 12 हजार 600 करोड़ रुपए के विकास कार्य
लोगों को शासकीय दफ्तरों के चक्कर से मिली मुक्ति
सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का हो रहा कार्य
राम वनगमन पर्यटन परिपथ
छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का गठन
नक्सल क्षेत्रों में बदलाव की बयार
चिटफंड कंपनी के शिकार लोगों को धन वापसी
जानें कौन-कहां फहराया तिरंगा
बाकि जिलों में ध्वजारोहण की बात करें, तो मंत्री और संसदीय सचिव तिरंगा फहराया. उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सरगुजा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण और संसदीय सचिव राष्ट्रीय ध्वज फहराए और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।