कलेक्टर पर मारपीट का गंभीर आरोप..सरकारी अर्दली ने बंगला में आइएएस पर गाली गलौच तथा मारपीट करने का आरोप मढ़ा..वीडियो वायरल हुआ
बिगुल
रायपुर. बलरामपुर कलेक्टर, आइएएस कुंदन कुमार पर उन्ही के घर पर कार्यरत अर्दली ने गाली गलौच तथा मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित ने संत समाज और संगठन से उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है.
एक वीडियो में मीडिया से चर्चा करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अर्दली पद पर कार्यरत शिवनारायण राम ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कल वह कलेक्टर साहब के बंगला पर कार्यरत था. कुछ साधु संत आए हुए थे. उन्होंने उन्हें चाय नाश्ता कराया तथा बंगले में ही कार्य कर रहा था.
साधु संतों के जाने के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार मेरे पास आए और गाली गलौच करने लगे. उन्होंने मुझे थप्पड़ भी मारा. कलेक्टर इस बात से नाराज थे कि पानी क्यों नही भरे. मैंने उनसे कहा कि मैंने अपना काम समय पर किया है, इस जवाब से वे नाराज हो गए और मारपीट करने लगे.
अर्दली शिवनारायण राम ने इसे अपना अपमान बताते हुए साधु संत तथा अपने संगठन से न्याय दिलाने की मांग की है. फिलहाल कलेक्टर का पक्ष मालूम नही हो सका है. लेकिन इस तरह की घटनाएं कई जिलों में घट रही हैं जब एसपी, कलेक्टर अपने बंगला में कार्यरत कर्मचारी, ड्रायवर के साथ मारपीट करते हैं. ऐसे ही कई मामलों में अधिकारियों का ट्रांसफर भी हो चुका है.
गुजरे कोरोना पेनडेमिक में ही सूरजपुर के तत्कालीन कलेक्टर का मामला सामने आया था जिसने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं. इसी तरह नारायणपुर जिला में कार्यरत एक एसपी ने अपने ही ड्रायवर को पीटा था जिसके बाद सरकार ने कड़ा संदेश देते हुए एसपी का स्थानांतरण कर दिया था!
बहरहाल इस मामले में देखना होगा कि सरकार क्या कार्यवाही करती है!
—