मेरी भी टिकट कन्फर्म नही है : मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कई विधायकों का टिकट कटने के संकते दिए थे
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब लगभग दो महीने से भी कम समय रह गया है। अपनी जीत तय करने के लिए एक जहां सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में कूद चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर नेताओं के दल बदल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
लेकिन इस बीच आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम के एक बयान से कई कांग्रेस नेताओं के दिल की धड़कनें बढ़ सकती हैं। मंत्री मोहन मरकाम ने कहा है कि मैं भी विधायक हू, लेकिन मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है। बता दें कि एक दिन पहले ही मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कई विधायकों का टिकट कटने के संकते दिए थे।
दरअसल मोहन मरकाम कल बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने खास बातचीत करते हुए कहा कि टिकट काटना या देना हाईकमान का काम है, जो सभी के लिए मान्य होता है। मैं भी विधायक हूं मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है। वहीं उन्होंने सत्ता और संघठन के बीच तालमेल से 75 प्लस के साथ सरकार बनाए जाने की बात भी कही।
मनेंद्रगढ़ दौरे के दौरान मंत्री मोहन मरकाम कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। साथ ही कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उनके कामकाज की जानकारी भी ली।
कई मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं। वहीं, उन्होंने मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है।