बड़ी खबर : ब्रिटेन से 100 टन सोना भारत को वापस मिला, आरबीआई की मुहिम रंग लाई, 1991 में गिरवी रखा गया था यह सोना, 100 टन सोना और आना बाकी
बिगुल
मुंबई. केंद्रीय रिजर्व बैंक ने ब्रिटेन से 100 टन सोना अपने घरेलू भंडार में स्थानांतरित कर लिया है. आने वाले महीनों में भी विदेशी तिजोरी में जमा भारतीय सोना भारत ट्रांसफर करने का सिलसिला जारी रहेगा.
पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा कि 1991 में इस सोने को ब्रिटेन के पास गिरवी रख दिया गया था। कुछ महीनों बाद 100 टन और सोना भारत वापस लाया जाएगा। आरबीआई के पास 822.1 टन सोना है जिसमें से 413.8 टन सोना विदेशों में है।
भारत में आरबीआई अपना सोना मुंबई के मिंट रोड स्थित RBI की पुरानी बिल्डिंग के साथ-साथ नागपुर में रखता है। आरबीआई द्वारा उठाए जा रहे इस कदम के पीछे मुद्रा की अस्थिरता और जोखिमों के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जा रहा है।
आबीआई द्वारा ब्रिटेन से 100 टन सोना देश में लाया गया है. यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है. देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. एक समय था, जब देश का सोना बाहर रखने की खबरें सुनने को मिलती थी, लेकिन अब हिंदुस्तान अपना सोना वापस ला रहा है.
सू्त्रों के मुताबिक आने वाले महीनों में इतना ही सोना और भारत लाया जाएगा। मार्च के अंत में आरबीआई के पास 822.1 टन सोना था, जिसमें से 413 टन गोल्ड विदेश में रखा है। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा आरबीआई बड़ी मात्रा में सोना खरीद रहा है, जिससे विदेश में भारत का गोल्ड स्टॉक बढ़ रहा है इसलिए कुछ सोना भारत लाया जा रहा है।