Blog
चक्काजाम करने वाले डेड़ दर्जन से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज

बिगुल
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चक्काजाम करने वाले डेड़ दर्जन से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम नेवारी के पास सड़क हादसे में एक युवक मौत हो गई थी। मामला मल्हार चौकी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम नेवारी के पास सड़क हादसे में एक युवक मौत हो गई थी। इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर तकरीबन 3 घंटे के लिए मस्तूरी जोन्धरा रोड पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था। इस घटना के बाद मल्हार पुलिस वीडियो के माध्यम से आरोपियों कि पहचान कर रही है।



