न्यायधानी में देर रात बेखौफ चलाए जा रहे बार, युवक युवतियों के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो फिर आया सामने,

बिगुल
बिलासपुर. बार में मारपीट का एक और वीडियो सामने आया है. युवक –युवती शराब के नशे में एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं. मामला सिरगिट्टी क्षेत्र के होटल पेट्रिशियन के इल्युम बार का बताया जा रहा. जहां बार में युवक युवतियों के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सामने आया है.
घटना देर रात की बताई जा रही है. जहां देर रात तक बार का चुपके चुपके संचालन किया जा रहा है. जिसके कारण लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ते जा रही है. पुलिस और आबकारी विभाग के नजर अंदाज से न्यायधानी में बेखौफ डिस्को और बार चल रहें है. लेकिन हिंदूवादी संगठनों ने देर रात परोसे जाने वाले शराब को लेकर सवाल उठाए हैं.
वैसे इल्यूम बार में इस तरह का पहला विवाद नहीं है। पहले भी यहां युवक-युवतियों के बीच झगड़ा हो चुका है। दरअसल, देर रात तक बार संचालित होती है, जहां युवक युवतियां पथ में डांस करते हैं। इसके चलते उनके बीच आए दिन झगड़ा होता है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर इन दिनों पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करने का दावा कर रही है। शहर में जगह- जगह चेकिंग पाइट लगाकर जांच भी की जा रही है। लेकिन, बार में देर रात तक शराब परोसने के मामले में पुलिस कभी कार्रवाई नहीं करती। न ही आबकारी विभाग के अफसर बार में जांच करने जाते हैं।
पुलिस और आबकारी विभाग ने तय समय के बाद भी बार खोलने की छूट दे रखी है। यही वजह है कि देर रात तक शराब परोसने वालों पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है। सिरगिट्टी टीआई भारती मरकाम से जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया। लेकिन, उन्होंने फोन ही नहीं रिसीव की। यहीं, पुलिस अफसरों ने कहा कि युवक युतियों के विवाद की कोई शिकायत नहीं मिली है। न उन्हें मारपीट की जानकारी है। उन्होंने वायरल वीडियो की भी जानकारी होने से इनकार किया है। साथ ही कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।