भाजपा नेता सतीश छुगानी भारतीय सिंधु सभा के महासचिव बने, प्रदेश अध्यक्ष लद्धाराम नैनवानी, सिंधी भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर जोर

बिगुल
रायपुर. भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक राजधानी स्थित सिंधु पैलेस शंकर नगर में कल सम्पन्न हो गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए लद्धाराम नैनवानी मनोनीत किए गए जबकि भाजपा नेता सतीश छुगानी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया.
श्री छुगानी ने बताया कि सर्वसम्मति से ये दायित्व दिए गए. इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय टीम और छत्तीसगढ़ प्रदेश की समन्वयक समिति साथ थे. पूरे देशभर से 400 से अधिक सिंधी भाईयों ने इसमें हिस्सा लिया. इस अवसर पर सभा के विस्तार के साथ साथ सिंधी भाषा के अधिकाधिक उपयोग के प्रति समाजजन को प्रेरित करने की बात कही गई. समाज के बच्चों को सिंधु संस्कृति की जानकारी देते हुए दैनिक जीवन में अपनी भाषा के अधिकाधिक उपयोग की बात पर जोर दिया गया.

साथ ही समाज के उत्थान हेतु सामूहिक रूप से प्रयास करने की बात भी कही गई. इस अवसर पर संत युधिष्ठिरलाल और संत लालदास का भी आर्शीवाद मिला. इसके अलावा राजेश वाधवानी, विधायक पुरंदर मिश्रा, चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चेतन तारवानी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष विनीता भावनानी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक नेनवानी, महासचिव सतीश छुगानी और कोषाध्यक्ष प्रताप थारवानी उपस्थित थे.



