विधायक लता उसेण्डी का कद बढ़ा, ओडिशा की सहप्रभारी बनी, बीजेपी ने नितिन नवीन को बनाया छत्तीसगढ़ का प्रभारी

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी रहे नितिन नवीन की अब प्रदेश प्रभारी के रूप में पदोन्नति कर दी गई है. वहीं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी को ओडिशा का सह प्रभारी बनाया गया है.
बीजेपी ने कई राज्यों के प्रदेश प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. छत्तीसगढ़ के वर्तमान सह प्रभारी नितिन नवीन को पदोन्नति मिली है. अब उन्हें पूर्ण रूप से प्रदेश प्रभारी बना दिया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से विधायक और प्रदेश की पूर्व मंत्री रहीं लता उसेंडी को ओड़िशा का सह प्रभारी बनाया गया है. और किस नेता को किस राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई.
लता उसेण्डी कोण्डागांव से वर्तमान में विधायक हैं. उनके मंत्री बनने की अटकलें थी लेकिन पार्टी ने नई जिम्मेदारी दे दी. लता उसेंडी पहले छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं। वे भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष हैं। वे महिला आयोग और राज्य आपूर्ति निगम छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष थीं। वे वर्तमान में कोंडागांव से राज्य विधानसभा की सदस्य हैं.



