Blog

धर्मांतरण : मुस्लिम समाज के 18 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया, सभी को हिंदू नाम मिले, हिंदुओं के रीति रिवाजों ने धर्मांतरण को प्रेरित किया

बिगुल

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर खजराना मंदिर में मुस्लिम समाज के 18 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है। इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। इसके अलावा चार लोगों ने घर वापसी भी की है। ये सभी गुरुवार को भगवा वस्त्र पहन कर खजराना मंदिर पहुंचे, जहां विधि-विधान से इनका धर्म परिवर्तन कराया गया।

धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों का कहना है कि वह सनातन धर्म से प्रभावित हैं और इसके चलते उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है। बिना किसी के दबाव के हिंदू धर्म अपनाया है।

मरियम से आश्रिता बनी महिला ने बताया कि उसके पति ने भी हिंदू धर्म अपनाया है इसलिए उसने पति के साथ हिंदू धर्म अपनाया है। वहीं, अन्‍य महिलाओं का कहना है कि उन्‍हें मंदिरों में महिलाओं को भी पूजा करते देखना अच्छा लगता था। लेकिन मुस्लिम धर्म में महिलाओं के मस्जिद जाने पर प्रतिबंध है, इसलिये उन्‍हें ये बड़ा बुरा लगता था। जबकि हिंदुओं के घर में होने वाले पूजा-पाठ देख कर उन्‍हें भी अपने घर में ऐसे ही पूजा-पाठ कराने की इच्छा होती थी।

दरअसल, इंदौर शहर में आज कई मुस्लिम समाज के युवक, युवती और महिलाओं ने हिंदू धर्म अपनाया । बता दें कि सभी लोगों का हिंदू रीति रिवाज के तहत पहले पंडितों ने शुद्धिकरण करवाया. इसके बाद उनसे हवन पूजन करा कर हिंदू धर्म में प्रवेश कराया गया। इसके बाद सभी लोग पूजन अर्चन कर खजराना मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूजन अर्चन में विहिप के नेता संतोष शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि संतोष शर्मा ने अभी तक कई लोगों की घर वापसी करवाई है। जिसके चलते उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली है।

इनको मिला नया नाम

हिंदू धर्म अपनाने के बाद सभी का नाम परिवर्तित हो गया है। शाजिया हाशमी अब सपना बन गई है। इसी तरह अलफीजा से आलिया, आमिना से अमृता, आरजू से एलिना, अदनान शाह से आरव, तरन्नुम बी से तमन्ना, मुमताज बी से मीना, मुबारक शाह से मुकेश, समीर से सावन, सोफिया से भूमिका, अबेल मसीह से भरत, अयाना से प्रशंसा, अफसाना से आरती और मरियम से आश्रिता हो गई है। इसके अलावा चार लोगों का शुद्धिकरण कर घर वापसी हुई है। इनमें राकेश, महिमा, अनिता, अभिषेक शामिल हैं।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button