Blog

पेशी : 63 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के आरोपी अशोक अग्रवाल, बेटा अभिषेक अग्रवाल, संजय खन्ना समेत नौ डायरेक्टर न्यायालय में पेश हुए, डायरेक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज, जानिए हाईप्रोफाइल केस को

रायपुर. केबल नेटवर्किंग का व्यवसाय करने वाले अशोक अग्रवाल व उनके बेटे अभिषेक अग्रवाल, संजय खन्ना समेत नौ डायरेक्टरों के खिलाफ प्रार्थी डायरेक्टर ने विगत 10 जून 2020 को रायपुर के देवेन्द्र नगर थाने में 63 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने धारा 409, 420, 120 – B, 34 के तहत मामला दर्ज किया था, वहीं शिकायत के बाद आरोपियों को कई बार पेशी के लिए रायपुर कोर्ट भी तलब किया गया.

इसी कड़ी में गुजरे गुरूवार को अशोक अग्रवाल, दुलाल बैनर्जी, संजय खन्ना और सुधीर सरीन की पेशी रायपुर कोर्ट में की गई। जहां न्यायालय में शोकाकुल का माहौल होने की वजह से आरोपियों को सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी गई। वहीँ पेशी के दौरान कवर करने गए मीडियाकर्मियों से अशोक अग्रवाल के गुर्गो ने बदसलूकी की और डरा धमकाकर कैमरा छिनने की भी कोशिश की।

बता दें कि यह पूरा मामला 68 करोड़ से अधिक के घोटाले का है, इसमें हैथवे सी. सी. एन मल्टीनेट प्राईवेट लिमिडेट के डायरेक्टर बिलासपुर निवासी अशोक अग्रवाल, पुत्र अभिषेक अग्रवाल, संजय खन्ना, दुलाल बैनर्जी, मयुर गोविंद भाई कनानी, सुधीर सरीन, सुनील सेठी, राजेश कुमार मितल ने मिलकर कंपनी को वर्ष 2010 से 2020 तक 68 करोड़ 30 लाख का चूना लगाया था।

दरअसल हैथेवे सी. सी. एन मल्टीनेट प्राईवेट लिमिडेट में संचालकगण अभिषेक अग्रवाल, दुलाल बैनर्जी, मयुर गोविंद भाई कनानी, सुधीर सरीन, संजय खन्ना, सुनील सेठी राजेश कुमार मितल एवं कम्पनी के प्रबंधक अशोक अग्रवाल के खिलाफ प्रार्थी गुरमीत सिंह भाटिया ने शिकायत की थी कि आरोपियों द्वारा केबल व्यवसाय में कुछ न कुछ बहाना बनाकर लाभांश देने से टाल मटोल किया जा रहा था, जिस पर मैं भी भरोसा करके मान जाता था.

शिकायत में आगे कहा गया कि वर्ष 2016 में सेटअप बाक्स लगवाने में भी काफी गडबडी किया गया एवं मुझे लाभांश भी नही दिया गया, इस तरह से हैथेवे सी.सी.एन मल्टीनेट प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के संचलाकगण एवं प्रबंधको के द्वारा कुटरचित कर करोड़ो रूपये का घपला कर हैथेवे सी.सी. एन मल्टीनेट प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी को हानि पहुचाया गया और षड़यंत्र एवं धोखाधड़ी कर हानि पहुचायी गई।

शेष कल के अंक में…

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button