भाजपा की महिला प्रवक्ता के साथ दुरव्यवहार, डिबेट में माइक बंद कर देने का आरोप, कैमरामेन पर लगाया प्राइवेट हिस्से पर फोकस करने का आरोप, जानिए पूरा मामला

बिगुल
भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी और आज तक के पत्रकार राजदीप सरदेसाई के बीच नया विवाद हो गया है. शाजिया ने आरोप लगाया है कि डिबेट के दौरान मेरा माइक बंद कराया गया. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं डिबेट से जाने लगी तो कैमरामैन ने मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर जानबूझकर फोकस किया।
दरअसल शाज़िया इल्मी भाजपा की प्रवक्ता हैं। आज तक के चैनल के प्रोग्राम में शामिल हुईं और किसी बात पर नाराज हो गईं. उठकर चली गईं और आरोप है कि रिकार्ड कर रहे वीडियो जर्नालिस्ट से अभद्रता की.
उधर शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि मेरा माइक डिबेट के दौरान बंद कर दिया गया। सारे सवाल बीजेपी वाले से ही होते हैं और माइक भी बीजेपी वालों का ही बंद कर देते हो। सुश्री इल्मी ने आगे कहा कि मुझे शर्म आने लगी, मैन दुपट्टा नीचे कर लिया इसके बाद भी कैमरामैन ने फोकस नहीं हटाया।
पूरा मामला यूं है कि भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी आजतक चैनल पर अग्निवीर मुददे पर डिबेट कर रही थीं. डिबेट में कुछ रिटायर्ड सेना के अधिकारी भी बोल रहे थे. इसी दौरान शाजिया की एंकर राजदीप सरदेसाई से बहस हो गई. सरदेसाई ने उनका माइक बंद करने को कह दिया. यह शाजिया को अपमानजनक लगा. शाजिया डिबेट घर पर बैठकर कर रही थीं. उन्होंने अपना माइक उतारा और जाने लगीं. उसके बाद वे वापस लौटीं और कैमरामैन को गालियां देते हुए उसे बाहर जाने को कहती हैं. कैमरामैन का आरोप है कि शाजिया ने उसे थप्पड़ मारा. उधर शाजिया का कहना है कि जब मैं माइक छोड़कर जाने लगी तो कैमरामैन ने पीछे के हिस्से पर कैमरा फोकस करके रखा. यह किसी भी महिला के लिए अपमानजनक है.
बहरहाल भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने का ऐलान किया है. हालांकि आज तक या राजदीप सरदेसाई की सफाई अभी तक नही आई है.
इधर कांग्रेस भी इस मामले में कूद गई है. उनके प्रवक्ताओं ने शाजिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद भाजपा प्रवक्ताओं ने भी टिवटर वार छेड़ दिया है.
विवाद का वीडियो देखिए.



