Blog

पांच-पांच लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई वारदातों में शामिल रहे हैं पति-पत्नी

बिगुल
धमतरी पुलिस को लगातार दूसरी बड़ी सफलता मिली है।जहां बीते दिनों एक इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था। वही आज फिर दो इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। दोनों माओवादी हत्या, हत्या का प्रयास, मुठभेड़ आईईडी लगाने समेत कई घटनाओं में शामिल रहे हैं।

बताया गया कि छग शासन द्वारा लगातार नक्सली उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एल.ओ.एस सदस्य टिकेश उर्फ टिकेश्वर वट्टी और सीता नदी एरिया कमेटी/ ए.सी.एम सदस्य प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम दोनों पति पत्नी ने धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

एसपी ने बताया कि टिकेश उर्फ टिकेश्वर वट्टी ग्राम एकावारी,थाना बोराई का रहने वाला है।जो कि गोबरा एल.ओ.एस.सदस्य रहा है जिसके ऊपर 5 लाख रुपये का ईनाम सरकार द्वारा रखा गया था।टिकेश ने वर्ष 2009 में सीतानदी एरिया कमेटी के सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ। वर्ष 2010 में गोबरा एल.ओ.एस में सदस्य के पद पर कार्य कर रहा था।आत्मसमर्पित नक्सली 2009 से 2024 अगस्त तक हत्या से लेकर गोलीबारी व हत्या का प्रयास जैसे कई बड़ी वरदात में शामिल था।जिसके विरूद्ध जिला धमतरी में कुल 18 अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार सरहदी जिला गरियाबन्द में 12 तथा जिला कांकेर में 02 अपराध पंजीबद्ध है।

इसी तरह प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम ग्राम-गोना नयापारा जिला गरियाबंद सीता नदी एरिया कमेटी/ ए.सी.एम. की सदस्य रही है।जिसके ऊपर सार्क ने 5 लाख रूपये का ईनाम रखा गया था। जो कि 2009 से संघम सदस्य के पद पर संगठन के लिए सक्रिय हो कर काम कर रही थी।हत्या से लेकर गोलीबारी व हत्या का प्रयास जैसे कई बड़ी वरदात में शामिल रही थ।जिसके विरुद्ध धमतरी, गरियाबंद,कांकेर जिले में कुल 14 अपराध पंजीबद्ध हैं।

वहीं दोनों आत्मसमर्पण करने पर दोनों को शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25-25 हजार रूपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है।बहरहाल एसपी के अनुसार जिला पुलिस लगातार माओवादियों विरोधी अभियान चला रही है जिसके चलते पिछले कुछ दिनों में दो बड़ी सफलता मिली है।वही आत्मसमर्पण नक्सली से कई सूचना मिली है जिसे तस्दीक कर के आगे की कार्यवाही किया जाएगा।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button