महानाट्य : मैं अयोध्या हूं” महानाट्य का मंचन 29 को राजधानी में, श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन पर केंद्रित नाटक को प्रस्तुत करेंगे 40 कलाकार, निर्माता हैं योगेश अग्रवाल

बिगुल
रायपुर. छालीवुड फिल्म निर्माता योगेश अग्रवाल एक नई महानाट्य प्रस्तुति लेकर आ रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन और राम मंदिर निर्माण के इतिहास पर आधारित एक नाटक “मैं अयोध्या हूं” महानाट्य का मंचन करने जा रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि मैं अयोध्या हूं” महानाट्य (सतयुग से 2024 मंदिर निर्माण की कहानी मंच पर पहली बार मुंबई के 40 कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। इस नाटक का पहली बार मंचन आगामी 29 सितंबर को शहीद स्मारक भवन रायपुर (जी ई रोड जय स्तंभ चौक ) के पास समय संध्या 5 बजे होने जा रहा है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि यह महा नाट्य सतयुग से लेकर अयोध्या में राम मंदिर बनने तक की 500 साल की लड़ाई पर केंद्रित है जिसमें 40 से 50 कलाकार अभिनय करते दिखेंगे। इस नाटक में देश के प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर और साधना सरगम ने गीत गाए हैं जबकि परिकल्पना एवं निर्देशक प्रदीप गुप्ता हैं।
छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसियेशन से जुड़े योगेश अग्रवाल इस महान नाटक के निर्माता हैं। इसके पहले योगेश अग्रवाल महाराजा अग्रसेन पर केंद्रित महानाट्य लेकर आए थे जो काफी सफल रहा था। उसकी देश-विदेश में 150 से ज्यादा प्रस्तुतियां हो चुकी है और अब वे मैं अयोध्या हूं महानाट्य लेकर आए हैं। इसे लेकर नाट्य प्रेमी और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े संगठन काफी उत्साहित हैं। चूंकि रायपुर में इसका पहला प्रीमियर हो रहा है इसलिए योगेश अग्रवाल और उनकी टीम भी कार्यक्रम की सफलता को लेकर उत्साहित है।
इसका आयोजन भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई कर रही है। जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि योगेश अग्रवाल और उनकी टीम का प्रयास सराहनीय है जिन्होंने इस नाटक का निर्माण किया। नाटक का पहली बार मंचन आगामी 29 सितंबर को शहीद स्मारक भवन रायपुर (जी ई रोड जय स्तंभ चौक ) के पास संध्या 5 बजे होने जा रहा है।



