Blog
सीए चेतन तारवानी हुए सम्मानित, जेसीआई का डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में मिला सम्मान

बिगुल
जेसीआई इंडिया के द्वारा जेसीआई संस्था के भारत में गठन के पूरे 75 वर्ष होने पर कलकत्ता में डायमंड जुबली सेलिब्रेशन आयोजित किया गया.
इस आयोजन में रायपुर के सीए चेतन तारवानी को जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं मण्डल 9 में मण्डल अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाये देने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया. यह सम्मान जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा सम्मेलन में किया गया.
सीए चेतन तारवानी वर्ष 2009 में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं वर्ष 2005 में मण्डल 9 जिसमें छतीसगढ़ उड़ीसा मधप्रदेश का महाकौशल और महाराष्ट्र का नागपुर के मंडल अध्यक्ष के रूप में पदाधिकारी थे, सम्मान के बाद जेसीआई रायपुर मेट्रो के पदाधिकारियों ने बधाईया प्रेषित की हैं.



