बीजापुर : चार नक्सली गिरफ्तार

बिगुल
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में एक नक्सली को तथा मिरतुर थाना क्षेत्र में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि तर्रेम थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. दल ने आज क्षेत्र में घेराबंदी कर जनमिलिशिया कमांडर आयतु ओयाम (35) को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि आयतु तर्रेम थाना क्षेत्र में तोयानाला के करीब बारूदी सुरंग लगाने की घटना में शामिल था. 29 सितंबर को बारूदी सुरंग को नष्ट करने के दौरान सुरक्षाबल के पांच जवान घायल हो गए थे.
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलादी और तड़केल गांव के मध्य जंगल से तीन नक्सलियों सुखराम पोडियाम (32), मनीराम इरपा (30) और लछिंदर पोड़ियाम (35) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इले्ट्रिरक वायर बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.



