दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, एक घायल, देर रात हुआ हादसा

बिगुल
कबीरधाम जिले में कल रविवार रात 9 से 11 बजे के बीच दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। एक घायल है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसे भिलाई रेफर किया गया है। ये सभी बाइक पर सवार थे। पहला सड़क हादसा पिपरिया थाना के दशरंपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कवर्धा-सिमगा हाईवे में हुआ है। स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में रामाधार देवांगन उम्र 48 थाना देवरबीजा जिला बेमेतरा की मौत हो गई।
वहीं स्कूटी में बैठे एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। आज सोमवार को कवर्धा जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम के बाद परिजन को सौंपा दिया है। ये लोग देवरबीजा (बेमेतरा) से दशरंगपुर आए हुए थे। रात के समय वापस घर जा रहे थे। वहीं दूसरा सड़क हादसा सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सलिहा मोड़ के पास हुआ है। बाइक सवार रूपचंद पटेल व उसके एक अन्य साथी रात के समय घर जा रहे थे। तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा टकराए। इससे मौके पर रूपचंद की मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इन दोनों घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।



