बिलासपुर-कोलकाता फ्लाइट में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, पुलिस-प्रशासन ने की जांच पड़ताल
बिगुल
बिलासपुर-कोलकाता फ्लाइट में बम की अफवाह पर एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रशासन ने यात्रियों को फ्लाइट से उतारा। इस दौरान कलेक्टर, एसपी और प्रशासन व बम स्क्वायड की टीम ने पहुंचकर फ्लाइट का निरीक्षण किया। फायर ब्रिगेड की टीम समेत अन्य विभाग की टीमें भी मौजूद रहीं। जांच के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया।
फ्लाइट में बम होने की अफवाह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा और फिर जांच पड़ताल की। इसके बाद पूरी बात अफवाह साबित हुई और फिर फ्लाइट को रवाना किया गया। एयरपोर्ट में बम होने की सूचना पर तत्काल बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड के साथ चकरभाठा एयरपोर्ट पहुंचे। अन्य टीम भी एयरपोर्ट पहुंची। सुरक्षा टीम ने जांच की और यात्रियों को नीचे उतरा गया और फिर जांच पड़ताल के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया।
मामले में एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि कोलकाता से मैसेज यहां ट्रांसफर हुआ था कि एयर एलाइंस की फ्लाइट में बम है। एयर लाइंस के द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर भी सूचना दी गई थी। इस पर तत्काल टीम पहुंची और तुरंत पुलिस के स्टाफ ने कोआर्डिनेट कर पैसेंजर्स को उतारा गया और प्लेन को जांच की गई। सब कुछ ठीक मिलने पर प्लाइट को रवाना किया गया।