मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपना जन्मदिन मनाया, स्वच्छता दीदियों के चरण पखारकर किया सम्मान, भारतीय संस्कृति के अनुरूप मनाया जन्मदिन
बिगुल
छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट मंत्री एवं भटगांव विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय जनसेविका लक्ष्मी राजवाड़े ने कल अपना जन्मदिवस के शुभ अवसर पर स्वच्छता दीदियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। उन्होंने स्वच्छता दीदियों को आसन देकर, उनके पैरों को अपने हाथों से धोया तथा वस्त्र और उपहार देकर उनका सम्मान किया।
सुश्री रजवाडे ने सभी की गरिमामयी उपस्थिति में स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया. ये दीदियां समाज के स्वच्छता और सेवा के कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यालय सूरजपुर, अंबिकापुर में किया गया। इस दौरान मंत्री रजवाड़े ने विशेष अनुरोध किया था कि जन्म दिन भारतीय संस्कृति के अनुरूप मनाया जाएगा, कृपया केक आदि लेकर न आएं। हमारा उद्देश्य सादगी और सम्मान के साथ इस दिन को यादगार बनाना था। उनके समर्थकों ने नारे लगाए : लक्ष्मी है तो खुशियां हैं.




