छत्तीसगढ़ में फिर 34 ट्रेनें रद्द होने पर भड़के सीएम भूपेश बघेल, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
बिगुल
छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. रेलवे ने एक बार फिर राज्य से गुजरने वाली 34 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला पिछले 3 महीने से जारी है. रद्द हुई गाड़ियों में 21 एक्सप्रेस और 12 मेमू ट्रेन शामिल हैं. इसके अलावा एक गाड़ी को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. ये सभी ट्रेन 16 जुलाई तक रद्द रहेंगी. बता दें कि एक दिन पहले ही 18 ट्रेन रद्द किया गया था.
आदेश को बढ़ाकर 16 जुलाई किया
दरअसल रेलवे की तरफ से अप्रैल महीने से ही ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इससे पहले रेलवे के आदेश के अनुसार ये सभी ट्रेन 9 जुलाई तक रद्द थीं. इसे अब 7 दिन आगे बढ़ाकर 16 जुलाई कर दिया गया है. रेलवे ने इस बार भी ट्रेन रद्द करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है. इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
लगातार हो रही ट्रेन रद्द को लेकर बुधवार को रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है, दूसरी तरफ ट्रेन सबसे अच्छा यातायात का साधन है, उसे भी बंद करके आम जनता के जेब में सरकार डाका डालने का काम कर रही है. सीएम भूपेश ने कहा कि आज तक के इतिहास में ट्रेनों को बंद नहीं किया जाता था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार को परपीड़ा कहा है. इसका मतलब उन्होंने बताया कि दूसरे की पीड़ा से जिसको आनंद है उसको परपीड़ा कहते हैं.