MP : इंदौर से शुरू हो सकती है बैंकॉक के लिए उड़ान, कंपनियां तलाश रही संभावनाएं
बिगुल
इंदौर में शारजाह के अलावा एक और इंटरनेशनल फ्लाइट मिल सकती है। एयर इंडिया और इंडिगो इसके लिए संभावनाएं तलाश रही है। इंडिगो कंपनी के अधिकारियों ने इंदौर के ट्रैवल एजेंटों से इस बारे में चर्चा की है। इनकी तरफ से अच्छा फीडबैक दिया गया है।
सबकुछ ठीक रहा तो नए साल में इंदौर से एक और इंटरनेशनल फ्लाइट की सौगात मिल जाएगी। इंदौर और उज्जैन संभाग के यात्रियों के कारण बैंकॉक के लिए इंदौर उड़ान से अच्छे यात्री मिल सकते है। शारजाह की उड़ान के लिए मालवा निमाड़ से कई लोग इंदौर से जाते हैै।
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि इंदौर से दूसरे देशों के लिए उड़ान शुरू होना चाहिए। इसके लिए हम लगातार कंपनियों से चर्चा कर रहे है।एयर इंडिया भी बैंकॉक के लिए इंदौर से बैंकॉक के उड़ान शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी के अफसरों से छह माह पहले भी इस बारे में चर्चा हुई थी।
एयर इंडिया ने ही इंदौर से पहले दुबई के लिए उड़ान शुरू की थी। बाद में उसे बंद कर शारजाह के लिए उड़ान शुरू की। आपको बता दे कि इंदौर से कोलकाता के लिए 15 दिसंबर से नई उड़ान शुरू हो रही है। इसके अलावा दिल्ली के लिए भी नई उड़ान शुरू होने वाली है।