CG नक्सलियों की कायराना करतूत, अपहरण के बाद की महिला की हत्या, पुलिस कैंप पर भी की फायरिंग
बिगुल
जगदलपुर. सुरक्षाबलों की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई से छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों में नक्सली अब बैकफूट पर आ गए हैं। छिटपुट घटनाओं के जरिए नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं। इसी बीच अब बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है।
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से कैंप पर हमला किया है। माओवादियों ने पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस कैंप पर फायरिंग की है। हालांकि जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद नक्सली भाग निकले। इधर, लोदेड इलाके के मद्देड थाना क्षेत्र माओवादियों ने एक महिला की हत्या कर दी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित इलाकों में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार सुरक्षा कैंपों की स्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में पामेड़ थाना में जीड़पल्ली भी पुलिस कैंप की स्थापना की गई है। जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद नक्सली भाग निकले। बता दें कि नक्सली ने तीन दिन के भीतर दूसरी पर पुलिस कैंप पर फायरिंग की है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।