कोरबा में हादसों का बुधवार: दो अलग-अलग हादसों में सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत
बिगुल
कोरबा में पाली थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर डुमरकछार के पास ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर सवार चालक और परिचालक की मौत हो गई। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हुआ। ट्रेलर में फंसे दोनों के शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम डुमरकछार के पास तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे के दौरान ट्रेलर सवार चालक और परिचालक की मौत पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है,कि दोनों ही वाहन के चालक बिलासपुर की तरफ जा रहे थे,तभी हादसा हो गया। वाहन की तेज गति को हादसे की वजह बताई जा रही है। यह बात भी सामने आई है,कि ओवरटेक करने के चक्कर में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। दोनों मृतक आपस में भाई थे। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है,जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। हादसे दौरान दोनों की लाश ट्रेलर में घंटो फंसी रही जिन्हें काफी मशक्कत के बाद क्रेन और कटर के माध्यम से बाहर निकाला गया।
स्थानीय लोगों की माने तो दोनों ही वाहनों की रफ्तार तेज थी जिसके चलते ये हादसा हुआ है हादसे के बाद दोनों की सांसे चल रही थी लेकिन काफी समय तक वाहन में फंसे होने के कारण उनकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि काफी मशकत के बाद गौस कटर से काट कर निकाला गया है समय रहते निकाला जाता तो जान बच सकती थी। पुलिस की माने तो घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है वही ट्रक मालिक और परिजनों को सूचना दी है।