छत्तीसगढ़ में पांच दिन संत समागम : बेमेतरा में खाद्य मंत्री ने लिया जायजा, 31 दिसंबर से जुटेंगे लाखों कबीरपंथी
बिगुल
जिला मुख्यालय बेमेतरा से पांच किमी दूर लोलेसरा गांव में कबीरपंथ के वंश गुरु पंथ श्री उग्रनाम साहेब की स्मृति में संत समागम समारोह का आयोजन किया जाना है। कबीर पंथ से जुड़े इस महत्वपूर्ण स्थल लोलेसरा में 31 दिसंबर से चार जनवरी तक चार दिवसीय संत समागम मेले का आयोजन होगा। इस मेले में देशभर से लाखों की संख्या में कबीरपंथी शामिल होते है।
संत समागम समारोह के आयोजन की तैयारी लेकर बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक व खाद्य मंत्री दलायदास बघेल ने मौके का निरीक्षण किया। मंत्री ने मेला स्थल निरीक्षण के दौरान पेयजल, प्रकाश, पार्किंग और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने सुनिश्चित किया कि मेला स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं, जैसे सुरक्षा, स्वच्छता, पानी और भोजन की व्यवस्था, समय पर उपलब्ध हो। मेले में आने वाले श्रद्धालु व संतों के लिए विशेष इंतजाम करने कहा है, ताकि आयोजन सफल और सुरक्षित हो। मेले के दौरान पुलिस-प्रशासन उचित व्यवस्था कर लें। मेला स्थल में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहें,ताकि चोरी जैसी घटनाएं न हो। कबीरपंथ के पदाधिकारियों से कहा कि चार दिवसीय मेला अंतर्गत अलग-अलग दिन के लिए वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। मेला समिति के अध्यक्ष विजेन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।
कलेक्टर व एसपी ने भी दिए निर्देश
इस मौके पर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मेले की तैयारी को लेकर सभी संबंधित अधिकारी को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।मेले के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहने व सभी व्यवस्था की नियमित निगरानी करने पर जोर दिया, ताकि आयोजन सफल और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।