Blog
32 लाख रुपये के इनामी सात नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं माओवादी
बिगुल
कांकेर में नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है। 32 लाख के सात इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। कांकेर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और डीआईजी के सामने सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। कई बड़ी वारदातों में ये नक्सली शामिल रहे हैं।
कांकेर डीआईजी अमित तुकाराम काम्बले ने बताया कि पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा, उनके शोषण, अत्याचार, हिंसा से तंग आकर नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजन के अंतर्गत परतापुर, रावघाट एरिया कमेटी/गढ़चिरौली डिवीजन में सक्रिय नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों में तीन पर आठ- आठ लाख, एक नक्सली पर पांच लाख और तीन नक्सली सदस्यों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।