ब्रेकिंग : ब्राइट माइंड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की छटा बिखरी, आइपीएस डॉ रतन डांगी, भाजपा नेता लोकेश कावड़िया, कांग्रेस नेता नितिन भंसाली, पत्रकार डॉ अनिल द्विवेदी ने बांटे पुरस्कार
बिगुल
रायपुर. राजधान के लोकप्रिय स्कूलों में से एक ‘ब्राइट माइंड्स’ का दसवां वार्षिक उत्सव विगत दिनों स्कूल के कैम्पस में संपन्न हुआ. इस अवसर पर विदयार्थियों ने रंग—बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया. मेधावी विदयार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
वार्षिक उत्सव की शुरूआत अतिथियों का स्वागत और दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई. स्कूल के संचालक ने स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइपीएस डॉ रतन लाल डांगी थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश कावड़िया ने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितिन भंसाली ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया तथा स्कूल प्रबंधन को आयोजन की शुभकामनाएं दी. वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अनिल द्विवेदी ने शिक्षकों और विदयार्थियों को संबोधित किया.
अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया. स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती शशि शर्मा एवं श्रीमती नीलम जोशी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक साँस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और सभी का दिल जीत लिया.