ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार की एक और सौगात, राष्ट्रीय बागवानी मिशन में बस्तर के सात जिले शामिल, लाखों किसानों को होगा फायदा, भाजपा नेता मितुल कोठारी की पहल रंग लाई
![](https://thebigul.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0455.jpg)
बिगुल
केंद्रीय कृषि मंत्रालय में सामान्य परिषद के पूर्व सदस्य मितुल कोठारी की एक प्रशंसनीय पहल से छत्तीसगढ़ के सात जिलों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन की योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है। अब इस वर्ष के बजट में इन जिलों को भी शामिल कर लिया गया हैै। अनुमान है कि इससे लाखों किसानों को फायदा पहुंचेगा.
भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख तथा किसान नेता मितुल कोठारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2014 से एकीकृत राष्ट्रीय बागवानी मिशन की योजनाएं चल रही हैं किंतु छत्तीसगढ़ के सात जिले दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, महासमुंद, जांजगीर के कृषक इस योजना के लाभ से वंचित रहते थे। नतीजन मितुल कोठारी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इन सात जिलों को योजना में सम्मिलित करने का आग्रह किया था एवं तत्कालीन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंग तोमर से मुलाकात की थी जिसमें उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सभी जिलों को मिशन की योजना में जोड़ा जाएगा।
कृषि वैज्ञानिक मितुल कोठारी ने बताया कि इस वर्ष के बजट हेतु कृषि मंत्रालय ने उद्यानिकी विभाग से प्रदेश के सभी जिलों हेतु योजनांतर्गत बजट की माँग की है। उम्मीद है कि वर्ष 25-26 सभी जिलों को उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ मिलेगा। पूर्व में इन जिलों में उद्यानिकी के कृषकों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से दिया जाता था किंतु सीमित बजट होने के कारण सभी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। अब ताजा पहल से सातों जिलों में उद्यानिकी के विकास में तेजी आएगी एवं सरकार की उद्यमिता योजनाओं का लाभ भी किसानों को मिल सकेगा।
श्री कोठारी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया है तथा उम्मीद जताई है कि राज्य के उद्यानिकी के बजट में भी बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। इसमें एक जिला एक फसल योजना का विस्तार हो सकता है साथ ही उद्यानिकी के रकबे में बढ़ोतरी हो सकेगी।