छत्तीसघाट

पंचायत चुनाव: सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी, बूथों पर उमड़ी भीड़; तीन लाख से अधिक लोग कर रहे मतदान

बिगुल
बेमेतरा जिले में निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव हो रहे है। जिले में दो चरण में चुनाव हो रहे हैं। जिसमें पहला चरण आज है और दूसरा चरण 20 फरवरी को होगा। पहले चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी।

मिली जानकारी अनुसार पहले चरण अंतर्गत बेमेतरा और नवागढ़ ब्लॉक में चुनाव हो रहा है। इसमें बेमेतरा ब्लॉक के 108 ग्राम पंचायत के 1410 वार्ड अंतर्गत 285 मतदान केन्द्र में वोटिंग होगी। जिसमें कुल मतदाता 1 लाख 52 हजार 24 हैं। इसमें पुरुष 76 हजार 466 व महिला 75 हजार 558 हैं। इस ब्लॉक में पंच 1410, सरपंच 108 व जनपद सदस्य के 23 पद शामिल है।

वहीं नवागढ़ ब्लॉक के 111 ग्राम पंचायत के 1389 वार्ड अंतर्गत 301 मतदान केन्द्र में मतदान होगा। जिसमें कुल मतदाता 1 लाख 56 हजार 596 हैं। इसमें पुरुष 78 हजार 982 व महिला 77 हजार 614 शामिल हैं। इस ब्लॉक में पंच 1389, सरपंच 111 व जनपद सदस्य के 24 पद शामिल है।

इन दोनों ब्लॉक में 3 लाख 8 हजार 620 मतदाता हैं। पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के अलावा यहां के वोटर जिला पंचायत सदस्य का भी चुनाव करेंगे। यानि एक मतदाता चार अलग-अलग पद के लिए वोट डालेगा। पंचायत चुनाव में मतपत्र का उपयोग होगा। इन दोनों ब्लॉक के कई ग्राम पंचायत में सरपंच, पंच के लिए पहले से ही निर्विरोध चुनाव हो गया है। इस कारण ऐसे जगहों में इन पदों के लिए मतदान नहीं होगा।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button