पहाड़ी में छिपे हैं हिड़मा समेत ये टॉप नक्सली लीडर्स; फोर्स को हटाने के लिये रचा ये ‘षड़यंत्र’
बिगुल
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में देश का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन का आज शनिवार को पांचवां दिन है। बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में ‘ऑपरेशन कगार’ को लेकर सुरक्षा बल ने नक्सलियों के सुरक्षित पनाहगार में घुसकर मोर्चा संभाला हुआ है। यह पहाड़ी जिले के उसूर थाना क्षेत्र के कोतापल्ली गांव के पास है। करीब 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच फोर्स ने नक्सलियों की मांद में घुसकर किलेबंदी कर रखी है।
कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों से लेकर कस्तूरपाड़ तक फोर्स की बैकअप पार्टी मोर्चे पर तैनात है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। नक्सलियों पर हेलीकॉप्टर से बमबारी की जा रही है। अपनी जान बचाने के लिये नक्सलियों के टॉप लीडर्स पांच हजार ऊंची पहाड़ी में छिपे हुए हैं। फोर्स ने अब तक करीब पांच नक्सली को ढेर कर दिया है, जिसमें महिला समेत तीन नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं।
बड़ी और खास बात ये है देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन से डरकर नक्सली कर्रेगुट्टा की पांच हजार ऊंची पहाड़ी में छिपे बैठे हैं। बताया जाता है कि नक्सली यहां पर पूरी तैयारी के साथ घनी पहाड़ी में हैं। नक्सलियों ने पगडंड़ियों को छोड़कर चारों तरफ आईईडी का जाल बिछा रखा है। जिस पर पैर रखते ही काल के गाल में समा सकते हैं। ऐसे में उन तक पहुंचना जवानों के लिये टेड़ी खीर है। फिर भी जवान पहाड़ी पर चढ़ने के लिये हर संभव कोशिश कर रहे हैं और चढ़ाई भी शुरू कर दिये हैं। दूसरी ओर नक्सली भी जवानों को क्षति पहुंचाने के लिये हथियार समेत पूरी तैयारी के साथ बैठे हुए हैं। स्थिति वहां पर कारगिल की तरह नजर आ रही है। जवान नीचे की तरफ (जमीन)से होकर पहाड़ी पर चढ़ने की तैयारी में है तो दूसरी ओर नक्सली ऊंचाई पर छिपकर जवानों को नुकसान पहुंचाने के मूंसबों के साथ छिपे हैं। भीषण गर्मी के बीच पहाड़ी पर चढ़कर नक्सलियों का सामना करना बड़ी चुनौती है।
नक्सलियों ने तीसरी बार लिखा लेटर
अपनी जान आफत में पड़ी देखकर नक्सलियों के के शीर्ष आकाओं के निर्देश पर नक्सलियों ने फिर प्रेस नोट जारी किया है। तीसरी बार जारी प्रेस नोट में एक बार फिर से शांति वार्ता के लिये अपील की गई है। इसमें बीजापुर, तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा में चल रहे नक्सली ऑपरेशन को तुरंत रोकने की बात कही है। नक्सलियों के भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो प्रभारी रूपेश ने पत्र जारी लिखा है कि बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर जारी धेराव-उन्मूलन सैनिक अभियान को तुरंत रोकना चाहिए। सरकार को शांति वार्ता के लिए आगे आना चाहिए। सभी लोग चाहते हैं कि समस्या का समाधान शांति वार्ता के जरिए हो। शांति वार्ता के लिए हमारी पार्टी हमेशा तैयार है।