छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए किया मजबूर, यूनिवर्सिटी के सात शिक्षकों समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज
बिगुल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एनएसएस शिविर के दौरान कुछ छात्रों को नमाज अदा करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एनएसएस प्रभारी और सात प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
कोतवाली सीएसपी अक्षय सभाद्रा ने बताया कि बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के द्वारा सात दिवसीय एनएसएस शिविर 26 मार्च से 1 अप्रैल तक ग्राम शिवतराई कोटा में आयोजित किया गया था। आरोप है कि उस शिविर में 31 मार्च को टीम प्रभारी व अन्य लोगों के द्वारा कुछ छात्रों को नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया गया।
इस पर छात्रों ने घटना के लिखित शिकायत कोनी थाने में की थी। जिसके बाद हिंदू सामाजिक व छात्र संगठन के द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा मचाया गया था। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर कोनी पुलिस ने छात्रों की रिपोर्ट पर जांच में जुट गई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज गया है।



