मेट्रो लोकार्पण के चलते टली रीजनल ग्रोथ समिट, अब और बड़े बिल्डरों की होगी एंट्री!
बिगुल
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 16 मई को आयोजित होने वाली रीजनल ग्रोथ समिट आगामी सूचना तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के सीईओ ने जानकारी दी कि यह समिट अब बाद में आयोजित की जाएगी। बीती रात ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में तैयारियों के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने फोन पर सूचना देकर समस्त कार्य रुकवाया। अधिकारियों ने समिट को स्थगित करने का निर्देश दिया जिससे आयोजकों को तैयारियां रोकनी पड़ीं।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने भी समिट स्थगित होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अब इस आयोजन को और बेहतर तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए देश के प्रमुख महानगरों से रियल एस्टेट से जुड़े बड़े बिल्डरों और डेवलपरों को आमंत्रित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि समिट को अब 15 दिन बाद आयोजित किया जा सकता है। इससे आयोजकों को अधिक तैयारी का समय मिलेगा और आयोजन को व्यापक स्वरूप दिया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री की वन-टू-वन चर्चा होनी थी, कई शहरों के प्रतिभागी शामिल होते
इस समिट का उद्देश्य मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना था। 16 मई को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रस्तावित समिट में इंदौर सहित ग्वालियर, देवास, भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, जबलपुर, नीमच जैसे शहरों के प्रतिभागियों के शामिल होने की योजना थी। समिट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उद्योगपतियों और प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा प्रस्तावित थी। इसके अलावा आईडीए, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड, क्रेडाई, एमपीआईडीसी, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, होटल एसोसिएशन जैसी संस्थाओं की प्रदर्शनी और स्टॉल भी लगाई जानी थी।
मेट्रो लोकार्पण और केबिनेट मीटिंग बनी वजह, तैयारियों में लगा प्रशासन
समिट के स्थगन के पीछे इंदौर मेट्रो के लोकार्पण कार्यक्रम को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 20 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली इंदौर मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मुख्यमंत्री भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। इसी दिन राजवाड़ा में राज्य मंत्रिमंडल की केबिनेट मीटिंग भी निर्धारित है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत पूरी मोहन सरकार और भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। गांधी नगर स्टेशन से टीसीएस स्टेशन तक बने 6 किलोमीटर के मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का व्यवसायिक संचालन 20 या 21 मई से शुरू किया जाएगा।