Korba: शासकीय योजनाओं के लिए ग्रामीणों से रोजगार सहायिका मांग रही है पैसा, कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण
बिगुल
कोरबा के पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मदनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के नाम जोड़ने के लिए रोजगार सहायिका तुलेश्वरी अहीर ने ग्रामीणों से पैसे लिए है। इस तरह का ग्रामीण आरोप लगाते हुए कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे है और रोजगार सहायिका पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणों के हित में पक्के आवास बनाने के लिए योजना चलाई जा रही है, लेकिन कुछ लोग गांव के भोले-भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर पैसे की उगाही कर रहे है. यहां ग्राम पंचायत मदनपुर में भी ग्रामीणों से 1 हजार से 6 हजार रुपये तक प्रत्येक हितग्राहियों से ली गई है। शिकायतकर्ता चंद्रमती ने बताया कि रोजगार साहियिका के द्वारा तुलेश्वरी अहीर के द्वारा उससे भी आवास के नाम से पैसे की मांग की गई यही नहीं गांव में ऐसे कई लोग हैं यही नही चल रहे शासकीय योजनाओं के लाभ लेने पर उनके द्वारा पैसे की मांग की जाती है। वही उनके द्वारा दुर्व्यवहार भी किया जाता है इसकी शिकायत सरपंच और जनप्रतिनिधियों से भी की जा चुकी है लेकिन अब तक किसी तरह की उसे पर कार्यवाही नहीं हुई है।
गांव के ही पंच सहेतर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर उससे भी पैसे की मांग की जारी है रोजगार सहायिका के द्वारा कहा गया कि ऊपर भी पैसा देना पड़ता है। कुछ दिनों पहले सुशासन तिहार के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोरबा के मदनपुर क्षेत्र में आए हुए थे जहां इसके शिकायत उसने एसडीएम से भी किया था लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुए जिसे देखते हुए आज ग्रामीणों के साथ कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे हुए हैं।
ग्रामीण रानी अहीर ने बताया कि उसे रोजगार सहायिका ने ₹3000 की मांग की थी जहां पैसे नहीं होने पर ₹2500 उसे दिए गए थे उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने की बात करने की थी। वहीं सुशासन तिहार के तहत कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री मदनपुर पहुंचे थे और यही से ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने पर सीधे अधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही थी. फिलहाल, ग्रामीण अपनी समस्या को कलेक्टोरेट पहुंचे है और कलेक्टर के समक्ष रखा है साथ ही साथ न्याय की गुहार भी लगाई है।



